उल्टी, दस्त से बचने के लिए एडवाइजरी जारी
मोहाली, 16 जुलाई (निस) सिविल सर्जन द्वारा जिले के लोगों को जल शुद्धिकरण के लिए क्लोरीन की गोलियों का उपयोग करने या केवल उबला हुआ पानी पीने की सलाह दी गई है। जिला स्तर पर डॉक्टरों की 39 रैपिड एक्शन...
Advertisement
मोहाली, 16 जुलाई (निस)
सिविल सर्जन द्वारा जिले के लोगों को जल शुद्धिकरण के लिए क्लोरीन की गोलियों का उपयोग करने या केवल उबला हुआ पानी पीने की सलाह दी गई है। जिला स्तर पर डॉक्टरों की 39 रैपिड एक्शन टीम में तैयार की गई हैं, जो प्रभावित इलाकों में 24 घंटे तैनात रहेंगी। जिला सिविल सर्जन ने कहा कि बाढ़ के पानी और भारी बारिश के चलते कुछ स्थानों पर पेयजल स्रोतों के दूषित होने के कारण उल्टी/दस्त फैलने की आशंका बढ़ गयी है, इसलिए जिलावासी सावधानी बरतें। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वे केवल उबला हुआ पानी/पैकेज्ड पानी/क्लोरीन गोली (गोली) का उपयोग करें। 20 लीटर पानी में क्लोरीन की 1 गोली डालने के 30 मिनट बाद पानी को इस्तेमाल किया जा सकता है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

