13,875 सीटों पर होगा दाखिला, 1 जुलाई से होगी पढ़ाई
स्लग-11वीं के दाखिले के लिए ऑनलाइन प्रवेश की तिथियां घोषितमनीमाजरा (चंडीगढ़), 23 मई (हप्र)
यूटी शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में कक्षा 11वीं में दाखिले के लिए केंद्रीकृत ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की घोषणा कर दी है जिसमें 13,875 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया 6 जून तक चलेगी। शिक्षा विभाग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार ऑनलाइन पंजीकरण और दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तिथि 6 जून है। कॉमन मेरिट सूची 12 जून को प्रकाशित की जायेगी। मेरिट सूची पर ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज करने की अवधि 12 से 13 जून रहेगी। जबकि किसी भी प्रकार की शिकायतों का समाधान 16 जून को किया जायेगा। स्कूल और स्ट्रीम आवंटन सूची का प्रकाशन 20 जून को होगा और ऑनलाइन फीस जमा करने की अवधि 20 से 27 जून तय की गई है। आवंटित स्कूल में दस्तावेज सत्यापन 28 से 30 जून को होगा जबकि कक्षाओं की शुरुआत 1 जुलाई से होगी।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी जिससे अभिभावकों और विद्यार्थियों को बार-बार स्कूल जाने की आवश्यकता नहीं होगी। प्रवेश से जुड़ी जानकारी शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। विभाग ने छात्रों को सलाह दी है कि वे समय पर आवेदन करें और सभी आवश्यक दस्तावेज सही ढंग से अपलोड करें ताकि किसी प्रकार की तकनीकी समस्या या त्रुटि से बचा जा सके।