एमसीएम में प्रवेश प्रक्रिया शुरु
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 14 जुलाई (हप्र) मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 की प्रवेश प्रक्रिया के पहले ही दिन अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कॉलेज परिसर में उत्साहित विद्यार्थियों की चहल-पहल देखते ही बनती थी, जो...
Advertisement
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 14 जुलाई (हप्र)
Advertisement
मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 की प्रवेश प्रक्रिया के पहले ही दिन अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कॉलेज परिसर में उत्साहित विद्यार्थियों की चहल-पहल देखते ही बनती थी, जो विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के लिए तत्पर थे। प्रवेश प्रक्रिया को लेकर कार्यकारी प्राचार्या नीना शर्मा ने कहा कि छात्राओं और उनके अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी, एमसीएम की विश्वसनीयता और महिला शिक्षा के क्षेत्र में उसके प्रति लोगों के विश्वास का प्रमाण है। उन्होंने यह भी कहा कि कॉलेज अपने मिशन के प्रति पूर्णत: समर्पित है और युवतियों को उत्कृष्टता प्रदान करते हुए उन्हें समाज और राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक परिवर्तन के वाहक के रूप में तैयार करता रहेगा।
Advertisement
×