मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

यूजी-पीजी कक्षाओं के लिए एडमिशन पोर्टल फिर खुला, 27 तक होंगे आवेदन

पहले तीन राउंड के बाद हजारों सीटें खाली, सरकार ने फिर खोला पोर्टल हरियाणा सरकार ने कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट (यूजी) और पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) कक्षाओं के लिए एडमिशन प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है। राज्य के सरकारी,...
Advertisement

पहले तीन राउंड के बाद हजारों सीटें खाली, सरकार ने फिर खोला पोर्टल

हरियाणा सरकार ने कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट (यूजी) और पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) कक्षाओं के लिए एडमिशन प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है। राज्य के सरकारी, एडिड और निजी कॉलेजों में पहले तीन राउंड के बाद हजारों सीटें खाली रह गई थीं। ऐसे में उच्चतर शिक्षा विभाग ने अब विद्यार्थियों को 21 से 27 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन करने का एक और अवसर दिया है।

इस कदम के पीछे कारण यह है कि कई छात्र पिछली बार किसी वजह से आवेदन नहीं कर पाए थे या काउंसलिंग में मौका चूक गए थे। विभाग ने सभी कॉलेजों के प्रिंसिपलों को पत्र भेजकर यह जानकारी दी कि एडमिशन पोर्टल को दोबारा एक्टिव किया गया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिना ऑनलाइन आवेदन के किसी भी छात्र को दाखिला नहीं मिलेगा और सभी दाखिले मेरिट लिस्ट और वेरिफिकेशन सिस्टम के माध्यम से ही होंगे।

Advertisement

ग्रेजुएशन कोर्सों के लिए आवेदन 19 मई से 16 जून तक लिए गए थे। इसके बाद तीन राउंड की काउंसलिंग हुई, लेकिन फिर भी कई सीटें खाली रह गईं। इसी प्रकार, पीजी कोर्सों के लिए आवेदन 16 जुलाई से 28 जुलाई तक मांगे गए थे और दो राउंड की काउंसलिंग के बाद भी कुछ सीटें भर नहीं पाईं। इसलिए विभाग ने पोर्टल को पुनः खोला ताकि सभी सीटें योग्य छात्रों से भरी जा सकें।

विद्यार्थी इस अवधि में ग्रेजुएशन के पहले, दूसरे और तीसरे वर्ष के साथ-साथ पोस्ट ग्रेजुएशन के पहले और दूसरे वर्ष में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विभाग का यह कदम न केवल कॉलेजों की खाली सीटें भरने में मदद करेगा, बल्कि उन हजारों छात्रों को उच्च शिक्षा का अवसर भी देगा, जो पिछली बार किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाए थे। इस नई सुविधा से छात्रों को राहत मिली है और एडमिशन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष बनी रहेगी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news
Show comments