Admission Open : 10+1 में दाखिले के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू, चंडीगढ़ के मुख्य सचिव ने प्रवेश विवरणिका की शुरुआत की
चंडीगढ़, 20 मई
11th Class Admission : चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में कक्षा 10+1 (ग्यारहवीं) में दाखिले के लिए केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत हो गई है। यूटी चंडीगढ़ के मुख्य सचिव राजीव वर्मा, आईएएस ने मंगलवार को इस प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी देने वाली विस्तृत विवरणिका (प्रॉस्पेक्टस) जारी की। यह विवरणिका 42 सरकारी स्कूलों में दाखिले की समयरेखा, शुल्क संरचना, पात्रता मानदंड, दस्तावेज़ों की सूची और आवेदन की पूरी चरणबद्ध प्रक्रिया को स्पष्ट रूप से बताती है।
मुख्य सचिव ने कहा कि यह पहल छात्रों और अभिभावकों के लिए दाखिला प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। शिक्षा विभाग ने इसमें अपनी उपलब्धियों और नवाचार आधारित शिक्षण पद्धतियों का भी उल्लेख किया है, जिससे छात्रों के समग्र विकास को प्राथमिकता दी जा रही है।
पूरी तरह ऑनलाइन होगी प्रक्रिया
इस वर्ष दाखिले की पूरी प्रक्रिया नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) के माध्यम से संचालित होगी। यह पूरी तरह ऑनलाइन, पारदर्शी और मानवीय हस्तक्षेप से मुक्त प्रणाली होगी, जिससे छात्रों को आवेदन से लेकर प्रवेश तक की हर जानकारी डिजिटल माध्यम से मिलेगी और उन्हें स्कूलों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
शिक्षा विभाग की अपील
शिक्षा सचिव प्रेरणा पुरी, स्कूल शिक्षा निदेशक हर्सुशिंदर सिंह बराड़ और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में विभाग ने अभिभावकों और छात्रों से इस डिजिटल सुविधा का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की। विभाग का उद्देश्य है कि सभी पात्र छात्रों को निष्पक्ष और समावेशी प्रक्रिया के जरिए समान अवसर प्रदान किए जाएं।
प्रमुख विशेषताएं:
42 सरकारी स्कूलों के लिए केंद्रीकृत प्रवेश
पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन
पारदर्शी और निष्पक्ष प्रणाली
आवेदन, स्थिति की जानकारी और सूचनाएं सभी डिजिटल माध्यम से उपलब्ध
छात्र विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और निर्धारित समय पर प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।