चंडीगढ़ में प्रशासनिक बदलाव : नितिश सिंगला को निदेशक स्कूल शिक्षा की कमान
यूटी चंडीगढ़ प्रशासन ने शुक्रवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए चार वरिष्ठ अधिकारियों को उनके मौजूदा कार्यों के साथ नए अतिरिक्त दायित्व सौंपे हैं। कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कई महत्वपूर्ण विभागों में नई नियुक्तियां और कार्यभार परिवर्तन...
यूटी चंडीगढ़ प्रशासन ने शुक्रवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए चार वरिष्ठ अधिकारियों को उनके मौजूदा कार्यों के साथ नए अतिरिक्त दायित्व सौंपे हैं। कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कई महत्वपूर्ण विभागों में नई नियुक्तियां और कार्यभार परिवर्तन किए गए हैं।
आईएएस दिप्रवा लाकड़ा को सचिव, एक्साइज एवं टैक्सेशन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं निशांत कुमार यादव आईएएस को आयुक्त, एक्साइज एवं टैक्सेशन विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है। वे इस पद पर हरि कलीक्कट आईएएस से कार्यभार ग्रहण करेंगे।
नितिश सिंगला पीसीएस को निदेशक, स्कूल शिक्षा नियुक्त कर दिया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सभी बदलाव अधिकारियों के वर्तमान दायित्वों के अतिरिक्त होंगे।
प्रद्युमन सिंह एचसीएस को अतिरिक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त, उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त और कलेक्टर की तीन महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां एक साथ सौंपी गई हैं। वे इन पदों पर अमनदीप सिंह भट्टी पीसीएस का स्थान लेंगे।

