मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

India-Pak Tension : ब्लैकआउट की तैयारी पर प्रशासन सख्त: कोचिंग सेंटर बंद, 9 मई को शाम 7 बजे बाद बाजार भी बंद

सायरन अलर्ट, स्वयंसेवा और राहत केंद्रों की जानकारी दी गई; प्रशासक ने किया रक्तदान
Advertisement

चंडीगढ़, 9 मई

India-Pak Tension : केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ में मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा तैयारियों को तेज कर दिया है। शुक्रवार को उपायुक्त निशांत कुमार यादव और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कंवरदीप कौर ने विशेष मीडिया ब्रीफिंग कर नागरिकों को जरूरी दिशा-निर्देश और अब तक किए गए इंतजामों की जानकारी दी।

Advertisement

सफल रही ब्लैकआउट और मॉक ड्रिल

प्रशासन ने चंडीगढ़वासियों के अनुकरणीय सहयोग की सराहना करते हुए बताया कि पिछली शाम शहरभर में किया गया ब्लैकआउट और उससे पहले की मॉक ड्रिल सफल रही। आरडब्ल्यूए और एमडब्ल्यूए ने सक्रिय भागीदारी निभाकर अफवाहों से निपटने और सही जानकारी के प्रचार में अहम भूमिका निभाई।

अब जानें ये दो जरूरी सायरन संकेत

लोगों को दो प्रकार के सायरन अलर्ट्स से परिचित कराया गया है:

रेड अलर्ट सायरन: लगभग 5 मिनट तक ऊँचा-नीचा स्वर, जो आसन्न खतरे का संकेत देगा।

ऑल क्लियर सायरन: एकल और निरंतर स्वर, जो खतरे के टलने का संकेत देगा।

प्रशासन ने बताया कि सायरन दिन या रात किसी भी समय बज सकते हैं और इनकी मात्रा बढ़ाने के लिए अतिरिक्त इकाइयाँ लगाई जा रही हैं।

ब्लैकआउट के दौरान इन बातों का रखें ध्यान:

सौर लाइट्स: इन्हें ब्लैकआउट अवधि में मैन्युअली बंद किया जाए।

सीसीटीवी कैमरे: नाइट विजन कैमरों की लाइट ब्लैकआउट के दौरान बंद रखी जाए।

वाणिज्यिक रोशनी: दुकानों, साइनेज, होर्डिंग्स की सभी लाइटें बंद रहें। एमडब्ल्यूए अपने क्षेत्रों में इसका पालन सुनिश्चित कराएं।

आपात स्थिति में राहत केंद्र और स्टे की व्यवस्था

प्रशासन ने कई होटलों और धर्मशालाओं को आपातकालीन आश्रय केंद्र के रूप में चिन्हित किया है। साथ ही जमाखोरी और मुनाफाखोरी पर रोक के निर्देश जारी किए गए हैं। आवश्यक सेवाओं में लगे सभी सरकारी कर्मियों को चंडीगढ़ में ही बने रहने के आदेश दिए गए हैं।

ये संस्थान और बाजार रहेंगे बंद:

कक्षा 12 तक के सभी कोचिंग सेंटर अगले आदेश तक बंद रहेंगे।

9 मई को शाम 7 बजे के बाद सभी मॉल, बार, होटल और शोरूम बंद रहेंगे, सिर्फ मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे।

स्वयंसेवकों के लिए बड़ा मौका

नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक बनने के इच्छुक लोग 10 मई को सुबह 11 बजे टैगोर थिएटर में प्रशिक्षण शिविर में भाग लें।

प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने शुक्रवार को रक्तदान शिविर में भाग लिया। आगामी दिनों में और शिविर आयोजित होंगे।

सिर्फ आधिकारिक जानकारी पर करें भरोसा

निवासियों से अपील की गई है कि वे अफवाहों से बचें और केवल निम्न आधिकारिक हैंडल्स से सूचना प्राप्त करें:

@chandigarh_admn | @dc_chd | @ssputchandigarh

आपात स्थिति में ब्लैकआउट अलर्ट केवल 5-10 मिनट की नोटिस पर जारी किए जा सकते हैं। इसलिए सतर्क रहें और किसी भी संदेह या सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 112 पर संपर्क करें।

Advertisement
Tags :
BlackoutDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndia Pakistan WarIndia-Pak TensionIndian Air ForceIndian Armylatest newsOP SindoorOperation SindoorPakistan airstrikePM Narendra Modirevenge for Pahalgam attackहिंदी समाचार