शिक्षा निदेशालय कर्मचारियों की एडहॉक कमेटी गठित
शिक्षा निदेशालयों के कर्मचारियों की मंगलवार को आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से तीनों शिक्षा निदेशालयों की मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन एसोसिएशन का पुनर्गठन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में एडहॉक कमेटी का गठन कर नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं।...
Advertisement
शिक्षा निदेशालयों के कर्मचारियों की मंगलवार को आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से तीनों शिक्षा निदेशालयों की मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन एसोसिएशन का पुनर्गठन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में एडहॉक कमेटी का गठन कर नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। नव नियुक्त प्रेस सचिव पंकज अरोड़ा ने बताया कि नई गठित समिति में प्रधान पद पर धूप सिंह अधीक्षक उच्चतर शिक्षा, महासचिव राजीव राणा सहायक मौलिक शिक्षा, प्रेस सचिव पंकज अरोड़ा उप-अधीक्षक मौलिक शिक्षा, कोषाध्यक्ष छबीलदास अधीक्षक उच्चतर शिक्षा, कानूनी सलाहकार अमन रंधावा, लीगल सहायक स्टाफ पी.एस.ए.सी.एस.ई, मुख्य प्रवक्ता आदिश शर्मा अधीक्षक सैकेण्डरी शिक्षा पक्ष को नियुक्त किया गया है।
Advertisement
Advertisement