संसद में गलत जानकारी देने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई : मनीष तिवारी
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 13 जुलाई (हप्र)
चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी ने कहा है कि संसद में जनता से जुड़ी समस्याओं पर गलत जानकारी देने वाले अधिकारियों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। वह मौली जागरां में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की भी उपस्थित रहे।
तिवारी ने कहा कि सांसद बनने के बाद से वह लगातार शहर की बुनियादी समस्याओं को हल कराने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 25 वर्षों में जिन मुद्दों को नजरअंदाज किया गया, अब उन्हें प्राथमिकता के आधार पर संसद में उठाया जा रहा है और अधिकारियों की जवाबदेही तय की जा रही है।
उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि अधिकारी दावा करते हैं कि शहरवासियों को 18 घंटे पानी मिल रहा है, जबकि वास्तव में कई क्षेत्रों में ट्यूबवेल बंद पड़े हैं और कुछ घंटे भी पानी नहीं मिल पाता। तिवारी ने भरोसा दिलाया कि नगर निगम की जिम्मेदारी कांग्रेस को मिलने पर बुनियादी समस्याओं का स्थायी समाधान किया जाएगा।
कार्यक्रम में लेखपाल मुकेश राय, आसिफ चौधरी, विनय मिश्रा, मुकेश सिरसवाल, जलील कुरैशी, नेत राम व आदेश शर्मा सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।