मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

टैक्स न भरने वाले सरकारी विभागों पर होगी कार्रवाई : मेयर

मोहाली नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने एकमुश्त निपटान योजना (ओटीएस) के तहत प्रॉपर्टी टैक्स की रिकॉर्ड वसूली पर निगम के कर्मचारियों को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत निगम ने 20 करोड़...
मोहाली में शुक्रवार को बातचीत करते मेयर अमरजीत सिंह सिद्धू व अन्य।
Advertisement

मोहाली नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने एकमुश्त निपटान योजना (ओटीएस) के तहत प्रॉपर्टी टैक्स की रिकॉर्ड वसूली पर निगम के कर्मचारियों को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत निगम ने 20 करोड़ रुपये की वसूली की है, जो मोहाली निवासियों और निगम स्टाफ की अथक मेहनत का नतीजा है।

मेयर ने जानकारी दी कि पहले एकमुश्त निपटान योजना की अंतिम तिथि 31 जुलाई थी, जिसे अब बढ़ाकर 15 अगस्त कर दिया गया है ताकि और अधिक लोग इस योजना का लाभ ले सकें। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि समय पर अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवा कर वे न केवल कानूनी परेशानियों से बच सकते हैं बल्कि भविष्य में संपत्ति की खरीद-फरोख्त के समय भी उन्हें राहत मिलेगी। सरकारी विभागों द्वारा बकाया टैक्स जमा न करवाने के मामले पर मेयर ने कहा कि उन्हें पहले ही चेतावनी दी जा चुकी है और यदि वे अब भी टैक्स नहीं भरते, तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। निगम कमिश्नर परमेंदर पाल सिंह संधू और प्रभारी डॉ. संजीव कंबोज ने भी बताया कि इस साल की वसूली पिछले वर्ष की तुलना में तीन गुना अधिक रही है। निगम स्टाफ ने पिछले कुछ दिनों में आधी रात तक काम कर यह उपलब्धि हासिल की है।

Advertisement

Advertisement