ओवरलोडिंग करने वाले ऑटो चालकों पर कार्रवाई, 8 चालान
पंचकूला पुलिस ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक अहम कदम उठाते हुए ओवरलोडिंग करने वाले ऑटो चालकों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया है। ट्रैफिक एसएचओ सुनील कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें ओवरलोडिंग करने वाले ऑटो चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। इस अभियान के दौरान कुल 8 ऑटो के चालान किए गए और 1 ऑटो को इंपाउंड किया गया। इस अभियान का उद्देश्य केवल चालान करना नहीं बल्कि आम जनता को यह संदेश देना है कि पंचकूला पुलिस स्कूली बच्चों की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह सजग और प्रतिबद्ध है। डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा। स्कूल जाने वाले बच्चों की जिंदगी हमारे लिए सर्वोपरि है। यदि कोई वाहन चालक नियमों की अनदेखी करता है और बच्चों की जान जोखिम में डालता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।