अवैध इमिग्रेशन कंपनियों पर कार्रवाई, 20 गिरफ्तार
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 11 जून (हप्र)
चंडीगढ़ पुलिस ने एक बार फिर अवैध इमिग्रेशन कंपनियों पर शिकंजा कस दिया है। एसएसपी कंवरदीप कौर के निर्देशाअनुार सभी डीएसपी और एसएचओ ने अपने-अपने एरिया में चल रही इमिग्रेशन कंपनियों की चेकिंग की। इस दौरान शहर में 20 कंपनियों के पास पूरे दस्तावेज नहीं मिले जिसमें से अधिकतर कंपनियां बिन रजिस्ट्रेशन के चलती मिलीं। इसके बाद पुलिस ने 20 इमिग्रेशन कंपनी संचालकों को डीसी के आदेशों की उल्लंघना करने पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।
सेक्टर 34 थाने ने तीन, सेक्टर 36 में तीन, सेक्टर 3 थाने ने 5, सेक्टर 39 थाने ने एक, सेक्टर 26 थाने ने दो और सेक्टर 17 थाने ने 6 कंपनियों के खिलाफ मामले दर्ज किए है। वहीं पुलिस की छापेमारी की भनक लगते ही सेक्टर 34 और सेक्टर 17 में इमिग्रेशन कंपनी चलाने वाले मालिक दफ्तर पर ताला लगाकर भाग गए।
पुलिस उन आरोपियों की तलाश में जुट गई है। एसएसपी कंवरदीप कौर के पास लगातार इमिग्रेशन धोखाधड़ी की शिकायतें पहुंच रही थीं। इसके बाद एसएसपी ने पूरे शहर में चल रही इमिग्रेशन कंपनियों पर शिकंजा कसने के लिए सभी थाना प्रभारी और डीएसपी को इमिग्रेशन कंपनियों की जांच करने के निर्देश दिए। अलग- अलग थानों की पुलिस सुबह 9 बजे से लेकर देर रात तक छापेमारी करती रही ।