हुड़दंगबाजों के खिलाफ कार्रवाई : बुलेट जब्त, 32500 रुपये का चालान
पंचकूला पुलिस ने रायपुररानी में शनिवार को यातायात नियम तोड़ने वालों पर विशेष अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की। सूरजपुर यातायात प्रभारी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में हुई जांच के दौरान 5 चालान काटे गए और 2 बुलेट मोटरसाइकिलें जब्त की...
Advertisement
पंचकूला पुलिस ने रायपुररानी में शनिवार को यातायात नियम तोड़ने वालों पर विशेष अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की। सूरजपुर यातायात प्रभारी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में हुई जांच के दौरान 5 चालान काटे गए और 2 बुलेट मोटरसाइकिलें जब्त की गईं।
पुलिस ने बताया कि एक बुलेट चालक पटाखे बजाकर हुड़दंग मचा रहा था। जांच में पाया गया कि उसके पास न इंश्योरेंस था, न प्रदूषण प्रमाण पत्र, न ड्राइविंग लाइसेंस, न हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और न ही आरसी। इस पर 32,500 रुपये का चालान जारी किया गया। डीसीपी ट्रैफिक ने कहा कि यातायात नियम तोड़ने वालों पर इसी तरह लगातार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement
Advertisement