एसीपीआई ने प्रशासक को दिए कॉर्पोरेट सुधारों के सुझाव
एसोसिएशन ऑफ चार्टर्ड प्रोफेशनल्स ऑफ इंडिया (एसीपीआई) के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को चंडीगढ़ के प्रशासक व पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने उत्तरी भारत में कॉर्पोरेट गवर्नेंस, क्षेत्रीय विकास और स्टार्टअप को बढ़ावा देने से...
Advertisement
एसोसिएशन ऑफ चार्टर्ड प्रोफेशनल्स ऑफ इंडिया (एसीपीआई) के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को चंडीगढ़ के प्रशासक व पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने उत्तरी भारत में कॉर्पोरेट गवर्नेंस, क्षेत्रीय विकास और स्टार्टअप को बढ़ावा देने से जुड़ी तीन प्रमुख सिफारिशें रखीं। इनमें सीएसआर फेलिसिटेशन सैल का गठन, चंडीगढ़ में कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) का क्षेत्रीय कार्यालय खोलना और स्टार्टअप नीति 2025 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रोफेशनल एडवाइजरी काउंसिल बनाना शामिल है। प्रेसिडेंट सीएस राहुल जोगी के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में सीएस गिरीश मदान, सीएस विशाल अरोड़ा, सीएस पुनीत टांगड़ी और बलविंदर सिंह शामिल रहे। राज्यपाल ने प्रस्तावों की सराहना की और सहयोग का आश्वासन दिया।
Advertisement
Advertisement