मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को जान से मारने की धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार

पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को सीआईए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान हरजिंदर सिंह निवासी खुड्डा जस्सू निवासी सारंगपुर (चंडीगढ़) के रूप में हुई है। आरोपी ने अपना...
आरोपी मोहाली पुलिस की हिरासत में है।
Advertisement

पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को सीआईए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान हरजिंदर सिंह निवासी खुड्डा जस्सू निवासी सारंगपुर (चंडीगढ़) के रूप में हुई है। आरोपी ने अपना नाम रविंदर सिंह रखा हुआ है। आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। वह विदेश भागने की फिराक में था। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कुछ सालों से इटली में रह रहा था। आरोपी के खिलाफ थाना मटौर में मामला दर्ज किया गया है। 21 अगस्त को आरोपी ने विदेशी नंबर से व्ट्सएप कॉल पर मनकीरत औलख को उनके ऑफिशियल नंबर पर धमकी भरा मैसेज भेजा था जोकि पंजाबी में लिखा हुआ था। उसके बाद औलख के मैनेजर की धमकी देने वाले नंबर पर बात भी हुई जिसमें साफ तौर पर मनकीरत को मारने के लिए बोला गया था। औलख को जिस विदेशी नंबर से पंजाबी में धमकी भरा मैसेज मिला है उसमें लिखा हुआ था कि तैयारी कर ले मेरे पुत्त, तेरा टाइम आ गया। चाहे तेरी जनानी होवे चाहे तेरा बच्चा होवे सानू कोई फरक नी पैंदा पुत्त, तेरा नंबर लाऊना हुंदा, ऐह ना सोची की तैनूं धमकी दे के कोई मजाक कीता, नंबर लाना पुत्त किद्दा लगदा देखी चल्ल पुत्त तेरे नाल की-की होणा।

बंबीहा गैंग से भी मिल चुकी है धमकी

Advertisement

सिद्धू मूसेवाला और मनकीरत औलख में आपस में विवाद चल रहा था और मनकीरत विक्की मिड्डूखेड़ा का करीबी था। विक्की की हत्या बंबीहा गैंग ने करवाई थी। बंबीहा ग्रुप की तरफ से मनकीरत औलख को भी धमकी दी गई थी। जिसके बाद मनकीरत कुछ समय के लिए अपने परिवार के पास विदेश में चला गया थे। हालांकि बाद में उन्होंने साफ किया था कि उनकी पत्नी की डिलीवरी होनी थी इसलिए वो विदेश गए थे।

Advertisement