मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

स्टॉक ट्रेडिंग के नाम पर 8.41 लाख की साइबर ठगी का आरोपी गिरफ्तार

पंचकूला, 15 जुलाई (हप्र) साइबर ठगी मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह मामला 8.41 लाख रुपये की साइबर ठगी से जुड़ा है, जिसकी जांच के दौरान कई अहम सुराग पुलिस के हाथ...
Advertisement

पंचकूला, 15 जुलाई (हप्र)

साइबर ठगी मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह मामला 8.41 लाख रुपये की साइबर ठगी से जुड़ा है, जिसकी जांच के दौरान कई अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं।

Advertisement

जानकारी के अनुसार कालका निवासी साजन वर्मा, जो पेशे से अकाउंट्स से संबंधित कार्य करता है, ने थाना साइबर क्राइम पंचकूला में शिकायत दी थी कि उसे 13 मार्च को एक व्हाट्सएप मैसेज प्राप्त हुआ, जिसमें उसे स्टॉक ट्रेडिंग ग्रुप में जोड़ने की बात कही गई। इसके बाद एक लिंक के माध्यम से एप डाउनलोड करने को कहा गया। साजन ने एप डाउनलोड किया और कुछ धनराशि निवेश की। जब उसने लेनदेन पर सवाल उठाए, तो संबंधित व्यक्ति ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया। बाद में आरोपी ने प्रॉफिट का लालच देकर विभिन्न समय पर 8,41,000 रुपये की ठगी कर ली।

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना साइबर क्राइम में मामला दर्ज किया गया। जांच अधिकारी एएसआई सतीश की अगुवाई में पुलिस टीम ने 10 जुलाई को आरोपी चरणजीत सिंह उर्फ रिंकु, निवासी अंबाला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Advertisement