मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मोरनी-टिक्करताल मार्ग पर हादसा, पेड़ गिरने से बाइक सवार की मौत

मोरनी-टिक्करताल सड़क पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। सड़क से घर जा रहे एक बाइक सवार पर अचानक सूखा चीड़ का पेड़ गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसा खरोग व गझान के पास हुआ। मिली जानकारी...
Advertisement

मोरनी-टिक्करताल सड़क पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। सड़क से घर जा रहे एक बाइक सवार पर अचानक सूखा चीड़ का पेड़ गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसा खरोग व गझान के पास हुआ। मिली जानकारी अनुसार, टिक्करताल निवासी रामपाल जब अपनी मोटरसाईकिल से टिक्कर ताल स्थित अपने घर लौट रहा था, तभी सड़क के साथ पहाड़ी से अचानक चीड़ का पेड़ उसके ऊपर आ गिरा। भारी पेड़ गिरने से उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं और सिर से काफी खून निकल गया। राहगीरों की मदद से घायल रामपाल को एंबुलेंस से तुरंत मोरनी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। डायल 112 की टीम और स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क से पेड़ हटाकर यातायात बहाल कराया। पीएचसी में डाक्टर ने घायल की हालत काफी गंभीर देख उसे नागरिक अस्पताल, सेक्टर –6 पंचकूला रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही घायल ने दम तोड़ दिया। मोरनी पुलिस चौकी प्रभारी हरेन्द्र कुमार ने बताया कि पंचकूला सिविल अस्पताल से सूचना मिली कि घायल रामपाल की मौत हो चुकी है। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Show comments