Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Accident in Panchkula खुदाई के दौरान मलबा गिरा, 5 मजदूर घायल

पंचकूला, 3 जनवरी (हप्र)बरवाला के पास अलीपुर औद्योगिक क्षेत्र में प्लॉट नंबर 337 पर निर्माण कार्य के दौरान शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। अंडरग्राउंड निर्माण के लिए चल रही खुदाई के दौरान मिट्टी का मलबा गिरने से पांच मजदूर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अलीपुर का वह प्लाट जहां हादसा हुआ। हप्र
Advertisement
पंचकूला, 3 जनवरी (हप्र)बरवाला के पास अलीपुर औद्योगिक क्षेत्र में प्लॉट नंबर 337 पर निर्माण कार्य के दौरान शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। अंडरग्राउंड निर्माण के लिए चल रही खुदाई के दौरान मिट्टी का मलबा गिरने से पांच मजदूर दब गए। मजदूरों में शरद, गुड्डी, फूल कुमारी, सोनिया देवी और पूनम शामिल थे। मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और बड़ी मशक्कत के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। उन्हें ठेकेदार की गाड़ी से सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल, पंचकूला ले जाया गया। सभी घायल मजदूर बिहार के शाहरका जिले के निवासी हैं।

Accident in Panchkula प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह करीब 9 बजे जेसीबी मशीन से खुदाई का काम चल रहा था, और मजदूर मिट्टी की थैसिंग कर रहे थे। तभी मिट्टी का मलबा अचानक ढह गया और यह हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बरवाला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और ठेकेदार की लापरवाही को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।

Advertisement

Advertisement
×