Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एबीवीपी लगाएगी पीयू में प्लेसमेंट फेस्ट : गौरव वीर सोहल

बोले- पीयू के विद्यार्थियों ने जताया विश्वास, कल्चरल फेस्ट भी होगा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पंजाब यूनिवर्सिटी स्टूडेंट कौंसिल चुनाव में अध्यक्ष पद पर जीते एबीवीपी के गौरव वीर सोहल ने वादा किया कि वे पीयू में प्लेसमेंट फेस्ट लगायेंगे और पीयू में एकेडमिक व रिसर्च का माहौल बेहतर बनाने में पूरा सहयोग देंगे। नवनिर्वाचित कौंसिल अध्यक्ष सोहल ने कहा कि उनकी पार्टी के पास विजन है और वे पूरे 365 दिन काम करेंगे। ढांचागत सुविधाएं अपग्रेड कराने, छात्रों की अपलिफ्टमेंट और मेंटल हेल्थ पर भी फोकस करेंगे ताकि किसी तो भी एंग्जाइटी या डिप्रेशन का शिकार न होना पड़े। उन्होंने कैंपस से पुलिस को हटवाने और पीयू सिक्योरिटी को ही अंदर का जिम्मा दिलाने की भी बात कही।

ने कहा कि उन्होंने डम्मी कैंडीडेट और गॉड फादर वाली परम्परा को भी समाप्त कर दिया। हरियाणा के काॅलेज जोड़ने के सवाल पर सोहल ने कहा कि फिलहाल जो राज्य फंडिंग कर रहा है वो ही तय करेगा। उन्होंने जीत के बाद हरियाणा के सीएम नायब सैनी से मिलने के मामले पर कहा कि उनका ऐसा कोई प्रोग्राम नहीं है। धरने-प्रदर्शनों से जुड़े हलफनामे पर उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से वापस चाहते हैं क्योंकि यह विरोध जताने के अधिकारों का उल्लंघन है।

Advertisement

स्टार नाइट पर कौंसिल प्रधान ने कहा कि कल्चर फेस्ट अवश्य होंगे लेकिन स्टार अपने भी तो हो सकते हैं। सोहल ने कहा कि कौंसिल चुनाव में मिली यह जीत केवल उनकी नहीं बल्कि पंजाब विश्वविद्यालय के हर उस विद्यार्थी की जीत है, जिसने बदलाव और सकारात्मक राजनीति पर विश्वास जताया। उन्होंने सहयोगी पार्टी इनसो के विशेष ढाका व एचएसआरए नवदीप व साहिल खत्री का भी आभार जताया। गौरव सोहल की इस जीत ने साफ कर दिया है कि पंजाब विश्वविद्यालय का छात्र समुदाय अब छात्रहितों, पारदर्शिता और सकारात्मक शैक्षणिक माहौल के लिए एकजुट होकर एबीवीपी पर विश्वास जता चुका है। गौरव वीर मूलत: लुधियाना से है और लॉ विभाग के रिसर्च स्कॉलर हैं व 2021 से एबीवीपी से जुड़े हैं।

एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सोलंकी ने कहा कि पीयू ने इतिहास रच दिया है। यह क्षण विद्यार्थियों के सामूहिक संकल्प का प्रतीक है, जिसमें वे एकता, जिम्मेदारी और प्रगति की भावना के साथ अपने भविष्य का निर्माण करना चाहते हैं। एबीवीपी राष्ट्रीय मंत्री आदित्य तकियार ने कहा कि यह जीत विद्यार्थियों के विश्वास और परिश्रम का परिणाम है।

सायंकालीन विभाग में भी जीत

एबीवीपी के ही रोहित नेगटा ने सायंकालीन अध्ययन विभाग में संयुक्त सचिव का पद 60 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। उन्हें कुल 400 वोट मिले। इसके अलावा पीयूसीएससी चुनाव में एबीवीपी के 11 विभाग प्रतिनिधि के रूप में अंशिका (यूआईएएमएस), श्रेया शर्मा (यूबीएस), यथार्थ केसरी (यूआईईटी), अभिनव (संस्कृत), शशि (यूआईपीएस), अर्जुन (यूआईपीएस), पीयूष शर्मा (संगीत), भवनीश (हिंदी), युद्धवीर (डेंटल), देव कमल (पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन) और कमल (एआईएच) विजयी हुए।

Advertisement
×