मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पंजाब विश्वविद्यालय में अंडरपास की मांग, एबीवीपी ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) पंजाब प्रांत के एक प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब विश्वविद्यालय छात्र परिषद (पीयूसीएससी)के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गौरववीर सोहल के नेतृत्व में बुधवार को पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मांग रखी कि पंजाब...
Advertisement

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) पंजाब प्रांत के एक प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब विश्वविद्यालय छात्र परिषद (पीयूसीएससी)के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गौरववीर सोहल के नेतृत्व में बुधवार को पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मांग रखी कि पंजाब विश्वविद्यालय के नॉर्थ और साउथ कैंपस को जोड़ने के लिए अंडरपास बनाया जाए।

छात्र नेताओं ने बताया कि कैंपस के दोनों हिस्सों के बीच रोज़ाना हजारों छात्र, शिक्षक और कर्मचारी आवाजाही करते हैं। बीच में व्यस्त सड़क होने के कारण सुरक्षित आवागमन का अभाव है, जिससे पैदल यात्रियों और साइकिल चालकों को खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि अंडरपास बनने से सुविधा और सुरक्षा दोनों सुनिश्चित होंगी। एबीवीपी का कहना है कि पंजाब विश्वविद्यालय देश का प्रमुख शैक्षणिक संस्थान है, जहां देश-विदेश से छात्र आते हैं, ऐसे में यहां की आधारभूत सुविधाएं भी आधुनिक होनी चाहिए। पीयूसीएससी अध्यक्ष गौरववीर सोहल ने कहा कि छात्र वर्षों से यह मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने उम्मीद जताई कि अब इस दिशा में पहल होगी। राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने छात्रों की मांग ध्यानपूर्वक सुनी और आश्वासन दिया कि मामले को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

इस अवसर पर एबीवीपी के उत्तर क्षेत्रीय संगठन मंत्री गौरव अत्री, पंजाब प्रांत संगठन मंत्री शमशेर सिंह चौहान, राष्ट्रीय मंत्री आदित्य ताकियार, पंजाब प्रांत मंत्री मनमीत सोहल, एबीवीपी पीयू अध्यक्ष पर्विन्द्र सिंह नेगी और इवनिंग डिपार्टमेंट के सह सचिव रोहित नेगटा उपस्थित रहे।

Advertisement
Show comments