एबीवीपी अध्यक्ष गौरववीर सोहल ने कुलपति से की मुलाकात
छात्रों के दिया विकास का भरोसा
Advertisement
पंजाब विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनावों में एबीवीपी की ऐतिहासिक जीत के बाद नव निर्वाचित अध्यक्ष गौरववीर सोहल ने शनिवार को कुलपति से उनके निवास पर भेंट की। इस मौके पर एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री आदित्य तकियार और इकाई अध्यक्ष परविन्द्र सिंह नेगी भी साथ रहे।
कुलपति ने गौरववीर सोहल को जीत की बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के लिए गर्व का क्षण है। बातचीत के दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं के समर्पण और संगठनात्मक प्रयासों की सराहना भी की गई। गौरववीर सोहल ने कहा कि छात्र संघ की यह जीत पंजाब विश्वविद्यालय के हर विद्यार्थी की जीत है।
Advertisement
उन्होंने भरोसा दिलाया कि छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से उठाया जाएगा और शैक्षिक सुविधाओं के विस्तार, स्वस्थ एवं सुरक्षित कैंपस माहौल और समग्र विकास के अवसरों को प्राथमिकता दी जाएगी। इस मुलाकात को विश्वविद्यालय में जिम्मेदार और जवाबदेह छात्र नेतृत्व की नई शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।
Advertisement