हरियाणा को जबरन अतिरिक्त पानी देने के खिलाफ आप का प्रदर्शन
जिला योजना समिति की चेयरपर्सन प्रभजोत कौर ने कहा कि केंद्र सरकार पंजाब के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार कर रही है। पंजाब सरकार राज्य के पानी की एक-एक बूंद की रक्षा करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार पंजाब के जल संसाधनों पर डाका नहीं पड़ने देगी।
उन्होंने बताया कि हरियाणा ने 21 मई से 20 मई तक का निर्धारित कोटा 31 मार्च तक ही खत्म कर लिया था। इसके बावजूद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मानवीय आधार पर 6 अप्रैल से हरियाणा को 4000 क्यूसेक अतिरिक्त पानी प्रतिदिन देने की अनुमति दी। लेकिन अब हरियाणा की ओर से सिंचाई के लिए और अधिक पानी की मांग करना और बीबीएमबी द्वारा 8500 क्यूसेक प्रतिदिन पानी देना, पंजाब के हितों पर सीधा हमला है।
पंजाब जल आपूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड के चेयरमैन सनी सिंह आहलूवालिया ने कहा कि हरियाणा को अतिरिक्त पानी देना पंजाब के किसानों के साथ धोखा होगा।
प्रदर्शन में मार्केट कमेटी मोहाली के चेयरमैन गोबिंदर मित्तल व स्थानीय नेतृत्व भी शामिल रहा।