Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

खस्ताहाल सड़कों के खिलाफ आप की भूख हड़ताल

रविवार को वार्ड-31 में सड़कों की खस्ता हालात, सीवरेज व्यवस्था की बदहाली ओर गांव कजहेड़ी के दीपनगर एरिया में पानी की पाइपलाइन डलवाने को लेकर भूख हड़ताल की गई। आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के अल्पसंख्यक विंग के उपप्रधान शकील मोहम्मद...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रविवार को वार्ड-31 में सड़कों की खस्ता हालात, सीवरेज व्यवस्था की बदहाली ओर गांव कजहेड़ी के दीपनगर एरिया में पानी की पाइपलाइन डलवाने को लेकर भूख हड़ताल की गई। आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के अल्पसंख्यक विंग के उपप्रधान शकील मोहम्मद ने वार्ड के लोगों के साथ मिलकर भूख हड़ताल की। शकील मोहम्मद ने बताया कि वार्ड-31 के गांव कजहेड़ी, सेक्टर -52 ओर 61 में सड़कों की हालात बहुत खराब है, जगह-जगह गड्डे पड़े हुए हैं, कोई भी वार्ड की सुध लेने नहीं आता। यही हाल सीवरेज का है। वार्ड-31 में कोई गली एसी नहीं, जहां सीवरेज का पानी ओवरफ्लो न कर रहा हो पर कोई भी हल करने को तैयार नहीं है। गांव कजहेडी के अवतार सिंह ने बताया कि गांव कजहेड़ी के दीप नगर एरिया में पिछले 30 सालों से पानी की पाइपलाइन नहीं बदली गई, जबकि सब घरों में पानी के मीटर लगे हुए हैं ओर गांव कजहेड़ी का दीपनगर एरिया सुप्रीम कोर्ट के आर्डर से छोड़ा गया है। भूख हड़ताल में अवतार सिंह, ममता कैंथ, राकेश , विशाल, सन्नी ओलख, पार्षद हरदीप सिंह और चंडीगढ़ के सह प्रभारी ओर पंजाब वाटर सप्लाई ओर सीवरेज बोर्ड के चेयरमैन सन्नी आहलुवालिया भी शामिल हुए।

Advertisement
Advertisement
×