गुजरात और पंजाब उपचुनाव में जीत से आप कार्यकर्ता उत्साहित
पंचकूला, 23 जून (हप्र)
आम आदमी पार्टी द्वारा गुजरात की विसावदर और पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर शानदार जीत दर्ज की गई है। जिससे आप कार्यकर्ता उत्साहित है। आम आदमी पार्टी लोकसभा अध्यक्ष अंबाला एवं प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र राठी के नेतृत्व में लड्डू बांटकर जीत की खुशी का जश्न मनाया। पंजाब के लुधियाना से संजीव अरोड़ा ने उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को 10637 मतों से हरा कर बम्पर जीत दर्ज की व गुजरात में भाजपा के उम्मीदवार को 17554 वोटों से हराकर जबरदस्त जीत दर्ज की। सुरेंद्र राठी ने कहा कि मोदी के गढ़ में सेंध लगी है। सिर्फ ‘आप’ ही बदलाव ला सकती है और लेकर आएगी। विधानसभा सीट्स पर विजयी का साफ संदेश है कि आने वाला समय आम आदमी पार्टी का होगा। इस अवसर पर माइनॉरिटी सेल के प्रधान साहिबदीन, राजवीर दलाल, महिला प्रधान वीनस ढाका, होशियार सिंह, ताराचंद कादियान, हरज्ञान सिंह, जगमोहन बट्टू, नसीब सिंह, युवा प्रधान मनमोहन रिंकू श्यामलाल, सोहनलाल, युवा सचिव विनोद कुमार, महावीर छिक्कारा, जसन धारीवाल, संजय भरद्वाज भी उपस्थित रहे।