AAP vs BJP आप विधायकों की केंद्र सरकार को चेतावनी : पंजाब के लोगों का मुफ्त राशन नहीं छीनने देंगे
विधायक कुलवंत सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने जुलाई में 23 लाख लाभार्थियों का राशन रोककर पहला कदम उठाया था और अब 30 सितंबर से 32 लाख और लोगों को इससे वंचित करने की तैयारी है। इस तरह 55 लाख लोगों का हक छीनने की योजना राज्य के हर तीसरे परिवार को प्रभावित करेगी। उन्होंने इसे जन-विरोधी मानसिकता करार देते हुए स्पष्ट किया कि इस चाल को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।
विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने कहा कि देश को अन्न देने वाले पंजाब के गरीब परिवारों के साथ अन्याय अस्वीकार्य है। उन्होंने बताया कि 1.53 करोड़ लाभार्थियों में से 1.29 करोड़ का सत्यापन पहले ही पूरा हो चुका है, जबकि शेष के लिए केंद्र से छह महीने का समय मांगा गया है। रंधावा ने कहा कि मान सरकार न तो थाली से रोटी छिनने देगी और न ही चूल्हे की आग बुझने देगी।
इस अवसर पर पंजाब जल आपूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सनी सिंह आहलूवालिया और जिला आप अध्यक्ष प्रभजोत कौर भी उपस्थित रहीं। विधायकों ने दोहराया कि पंजाब सरकार हर परिस्थिति में जरूरतमंदों के हक की रक्षा करेगी।