मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

AAP vs BJP आप विधायकों की केंद्र सरकार को चेतावनी : पंजाब के लोगों का मुफ्त राशन नहीं छीनने देंगे

सीएम भगवंत सिंह मान के फैसले के साथ खड़े होने का ऐलान
मोहाली में रविवार को पत्रकारों को संबोधित करते आप विधायक कुलवंत सिंह। -निस
Advertisement
मोहाली और डेराबस्सी के आम आदमी पार्टी (आप) विधायकों कुलवंत सिंह और कुलजीत सिंह रंधावा ने केंद्र की भाजपा सरकार को चेतावनी दी कि पंजाब के ज़रूरतमंदों का मुफ़्त राशन किसी भी कीमत पर छीने जाने नहीं दिया जाएगा। दोनों विधायकों ने रविवार को सेक्टर-79 स्थित कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के फैसले के साथ एकजुटता जताई।

विधायक कुलवंत सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने जुलाई में 23 लाख लाभार्थियों का राशन रोककर पहला कदम उठाया था और अब 30 सितंबर से 32 लाख और लोगों को इससे वंचित करने की तैयारी है। इस तरह 55 लाख लोगों का हक छीनने की योजना राज्य के हर तीसरे परिवार को प्रभावित करेगी। उन्होंने इसे जन-विरोधी मानसिकता करार देते हुए स्पष्ट किया कि इस चाल को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।

Advertisement

विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने कहा कि देश को अन्न देने वाले पंजाब के गरीब परिवारों के साथ अन्याय अस्वीकार्य है। उन्होंने बताया कि 1.53 करोड़ लाभार्थियों में से 1.29 करोड़ का सत्यापन पहले ही पूरा हो चुका है, जबकि शेष के लिए केंद्र से छह महीने का समय मांगा गया है। रंधावा ने कहा कि मान सरकार न तो थाली से रोटी छिनने देगी और न ही चूल्हे की आग बुझने देगी।

इस अवसर पर पंजाब जल आपूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सनी सिंह आहलूवालिया और जिला आप अध्यक्ष प्रभजोत कौर भी उपस्थित रहीं। विधायकों ने दोहराया कि पंजाब सरकार हर परिस्थिति में जरूरतमंदों के हक की रक्षा करेगी।

 

 

 

Advertisement
Tags :
AAPBhagwant MannFree Rationआम आदमी पार्टीपंजाबभाजपामुफ़्त राशन