बुढनपुर गांव में आप प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने की लोगों से मुलाकात
आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता रविवार को पंचकूला के बुढनपुर गांव में पहुंचे, जहां उन्होंने गांव की सड़कों, गलियों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई व्यवस्था को जांचा। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और सरकार पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र राठी भी मौजूद रहे। सुशील गुप्ता ने कहा कि गांव की हालत बेहद दयनीय है। जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं और सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण लोग जानवरों जैसी जिंदगी जीने को मजबूर हैं। लोगों ने प्रदेशाध्यक्ष को बताया कि गाँव में बनी एक इमारत के शीशे अज्ञात लोगों ने तोड़ दिए हैं। इतना ही नहीं, कई गाड़ियों के शीशे भी असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिए गए हैं। गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह नाकाम हो चुकी है। उन्होंने सरकार से मांग की कि गांव में जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र राठी, जिला अध्यक्ष राजीव मनोचा, वीनस ढाका अध्यक्ष महिला विंग मौजूद रहे।