आप ने वीनस ढाका को बनाया महिला जिला प्रधान
पंचकूला, 27 मई (हप्र)
वीनस ढाका को आम आदमी पार्टी की महिला विंग की जिला प्रधान बनाया गया है। लोकसभा अध्यक्ष सुरेंद्र राठी ने बताया की वीनस ढाका 5 साल से पार्टी से जुड़ी हुई हैं। विभिन्न पदों पर काम करते हुए पार्टी को सेवाएं दी हैं। इससे आम आदमी पार्टी महिला विंग और मजबूत होगी। राठी ने कहा कि आप की सरकार दिल्ली से जाने के बाद दिल्ली में बिजली के बड़े-बड़े कट लगने लगे हैं और लोगों के भारी भरकम बिजली के बिल भी आने लगे हैं। महिलाओं को बस में फ्री यात्रा करने में भी दिक्कत आ रही है। वीनस ढाका ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर जगमोहन बट्टू, साहिबद्दीन, जेबी धारीवाल, होशियार सिंह, विजय कुमार, तारा चंद, ऋतु वातिश, संजीव कुमार, रॉकी, राजवीर सिंह दलाल, हर्ष कुमार, तनुज भगनेजा, दीपक बेगड़ा, अजमेर सिंह, वीना रानी, प्रिंस, जश्न धारीवाल, संजय शर्मा भी उपस्थित रहे।