केंद्र व हरियाणा सरकार के खिलाफ आप ने किया प्रदर्शन
जीरकपुर, 1 मई (हप्र)
डेराबस्सी के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की टीम ने केंद्र व हरियाणा की भाजपा सरकार के खिलाफ बृहस्पतिवार को जम कर प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर विधायक रंधावा ने भाजपा द्वारा हरियाणा व केंद्र में अपनी सत्ता का दुरुपयोग कर पंजाब को उसके पानी से वंचित करने की साजिश की निंदा की। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बुधवार को स्पष्ट रूप से कहा कि राज्य के पास किसी अन्य राज्य के साथ साझा करने के लिए एक बूंद पानी नहीं है।
उन्होंने कहा कि हालांकि हरियाणा की आबादी तीन करोड़ है और अनुमान के मुताबिक 1700 क्यूसेक पानी राज्य के लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त है। हालांकि, हरियाणा सरकार ने पंजाब से अपनी वास्तविक जरूरत से 2.5 गुना अधिक पानी मांगा है। इसके बावजूद उन्होंने कहा कि पंजाब अप्रैल से यह पानी दे रहा है और कुछ दिन पहले हरियाणा ने अनुरोध किया था कि यह पानी उनके लिए पर्याप्त नहीं है और उन्हें रोजाना 8500 क्यूसेक अतिरिक्त पानी की जरूरत है।