आप व कांग्रेस ने किया बहिष्कार, पार्षदों ने नहीं पी मेयर की चाय
चंडीगढ़ की महापौर हरप्रीत कौर बबला ने शुक्रवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की सफलता के जश्न मनाने और स्वच्छ भविष्य की राह तैयार करने के लिए चाय पार्टी आयोजित की, लेकिन इसमें आप और कांग्रेस के पार्षद नहीं पहुंचे। जानकारी के मुताबिक महापौर हरप्रीत कौर बबला के नेतृत्व में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में चंडीगढ़ के उत्कृष्ट प्रदर्शन का जश्न मनाने के लिए पार्षदों को बुलाया था । महापौर ने इस मौके पर शहर के सफाई कर्मचारियों, अधिकारियों और नागरिकों को बधाई दी और इस राष्ट्रीय सम्मान के लिए उनके सामूहिक प्रयासों को श्रेय दिया। इस मौके पर मेयर बबला ने पार्षदों से अपने वार्डों में स्वच्छता जागरूकता अभियानों का नेतृत्व करके और शहर के स्वच्छता प्रयासों में जन भागीदारी को प्रोत्साहित करके उदाहरण प्रस्तुत करने का आग्रह किया।
आप प्रवक्ता विक्रांत ए तनवन ने कहा कि मेयर ने चंडीगढ़ को राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में दूसरा स्थान मिलने की खुशी में आम आदमी पार्टी के पार्षदों को चाय पर बुलाया गया था।
आप ने इस कार्यक्रम का यह कहते हुए बहिष्कार किया कि जब शहर की सड़कों की हालत खराब है, जगह-जगह जलभराव है, लोग गंदा पानी पी रहे हैं, और डड्डूमाजरा से ज़हरीला लीचेट रिहायशी इलाकों में जा रहा है तो ऐसे में जश्न मनाना जनता की पीड़ा का अपमान है।
आप ने यह भी स्पष्ट किया कि यह रैंकिंग आप के मेयर कुलदीप कुमार के कार्यकाल में मिली थी, लेकिन अब भाजपा की मेयर उम्मीदवार उसका गलत श्रेय ले रही हैं।
कांग्रेस पार्षद भी मेयर की चाय पीने के लिए नहीं पहुंचे। कांग्रेस की पार्षद और डिप्टी मेयर तरुणा मेहता ने कहा कि लोग शहर में समस्याओं से परेशान हो रहे हैं । बिजली का संकट लोगों को दिक्कत दे रहा है।
उन्होंने कहा कि सफाई गठबंधन के मेयर के समय में हुई थी जिसका श्रेय भाजपा ले रही है और यह गलत है।