आप ने लगाए दो बड़े घोटालों के आरोप : प्रशासक से मिलकर सीबीआई या एसआईटी जांच की मांग
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 13 जुलाई (हप्र)
आम आदमी पार्टी (आप) की चंडीगढ़ इकाई ने शहर में दो बड़े घोटालों के आरोप लगाते हुए यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया को ज्ञापन सौंपा और सीबीआई या एसआईटी से जांच की मांग की। ये आरोप कम्युनिटी सेंटर बुकिंग में अनियमितताओं और 75 करोड़ रुपये की मनीमाजरा जल आपूर्ति परियोजना में गड़बड़ियों से जुड़े हैं।
आप अध्यक्ष विजयपाल सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि नगर प्रशासन में भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है। पार्टी का दावा है कि कम्युनिटी सेंटरों की बुकिंग में फर्जी मोहरों और झूठे पार्षद हस्ताक्षरों से गरीब वर्ग से 10,000 से 55,000रुपये तक वसूले गए, जबकि ये बुकिंगें नि:शुल्क होनी चाहिए थीं। यह संगठित रैकेट है जिसमें निगम अधिकारी, दलाल और राजनीतिक संरक्षण प्राप्त लोग शामिल हैं। घोटाले की राशि 100 करोड़ रुपये तक होने का अनुमान है।
पार्टी ने मनीमाजरा की बहुचर्चित जल परियोजना पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि 75 करोड़ रुपये खर्च होने के बावजूद शहर के कई हिस्सों में जल संकट बरकरार है। पानी की आपूर्ति अनियमित, दबाव कम और गुणवत्ता खराब है। आप ने पूरे जल ढांचे के स्वतंत्र ऑडिट, आपात सुधार योजना और पारदर्शी समय-सारणी की मांग दोहराई।
विजयपाल सिंह ने याद दिलाया कि फरवरी 2025 में भी उन्होंने प्रशासक को कई जनहित मांगों वाला ज्ञापन सौंपा था, जिन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।