आम आदमी पार्टी हर मोर्चे पर फेल : बेदी
मोहाली नगर निगम के डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया द्वारा पार्टी की महिला वॉलंटियर्स से की गई एक बैठक के दौरान दिए गए बयान पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है...
Advertisement
मोहाली नगर निगम के डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया द्वारा पार्टी की महिला वॉलंटियर्स से की गई एक बैठक के दौरान दिए गए बयान पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि इस गैर जिम्मेदाराना बयान की जितनी भी निंदा की जाए कम है। कुलजीत सिंह बेदी ने कहा कि इस बयान से साफ हो गया है कि आम आदमी पार्टी के लिए जनता के हित की कोई अहमियत नहीं, इसका मक़सद सिर्फ़ कुर्सी से चिपके रहना है, चाहे जनता को कितना भी नुक़सान क्यों न उठाना पड़े। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को ऐसे नेताओं को तुरंत पार्टी से बाहर निकाल देना चाहिए। बेदी ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी पहले ही हर मोर्चे पर बुरी तरह से फेल हो चुकी है।
Advertisement
Advertisement