आशियाना के बाहर झगड़े में युवक को चाकू घोंपा, मौत
पंचकूला, 8 जुलाई (हप्र)
पंचकूला के सेक्टर 26 आशियाना के पास फास्ट फूड की रेहड़ी पर सोमवार देर रात हुए झगड़े में एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान रमन के रूप में हुई है, जो जिला जींद का निवासी था।
बताया जाता है कि रमन पीरमुछैल्ला में केयर टेकर का काम करता था।
मिली जानकारी के मुताबिक रमन किसी दोस्त के जन्मदिन की पार्टी मना कर दोस्तों के साथ लौटा था कि आशियाना के बाहर फास्ट फूड की रेहड़ी पर झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि वहां रेहड़ी पर काम करने वाले युवक अाकाश ने रमन पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मंगलवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
मलोया-झामपुर बैरियर पर 19 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या : मलोया-झामपुर बैरियर पर सोमवार को झामपुर निवासी 19 वर्षीय युवक की चाकू माकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पर मलोया थाने के एसएचओ और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सेक्टर-16 के अस्पताल कि शवगृह में रखवा दिया है।
पुलिस के अनुसार युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ झामुपर में खड़ा था। तभी अज्ञात हमलावर आए और उस पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत सेक्टर 16 अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।