गोबिंदगढ़ में झगड़े के दौरान युवक की पीटकर हत्या
सोहाना पुलिस ने 7 के खिलाफ किया मामला दर्ज, चार की हुई पहचान
Advertisement
थाना सोहाना के अंतर्गत पड़ते गांव गोबिंदगढ़ में हुए एक झगड़े के दौरान युवक की पीटकर हत्या कर दी। मृतक युवक की पहचान आकाश के रूप में हुई है। आकाश की हत्या के आरोप में सोहाना पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1), 190, 191(3) के तहत मामला दर्ज किया है। चार आरोपियों की पहचान मेजर सिंह, अवतार सिंह, लवली, कुलवंत सिंह उर्फ कंता सभी निवासी गांव गोबिंदगढ़ के रूप में हुई है जबकि बाकी अज्ञात बताए जा रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। यह मामला आकाश की पत्नी हरप्रीत कौर के बयान पर दर्ज किया गया है। हरप्रीत कौर ने बताया कि ससुराल वालों का मेजर सिंह, अवतार सिंह निवासी गांव गोबिंदगढ़ मोहाली के साथ काफी समय से झगड़ा चल रहा है, जिस कारण वह सभी गांव लखनौर में किराए पर रहते हैं। 23 अगस्त की शाम को वह अपनी सास पूनम रानी और अपने चाचा बलवान सिंह निवासी गांव सैदपुर, बेटी प्रीति के साथ कुछ घरेलू जरूरत का सामान लेने के लिए गांव गोबिंदगढ़ में अपने घर आई थी। रात के करीब 10 बजे थे पड़ोसी मेजर सिंह, अवतार सिंह, कुलवंत सिंह उर्फ कंता, लवली अपने साथ तीन-चार अज्ञात व्यक्तियों और महिलाओं के साथ गांव गोबिंदगढ़ में आए। उन्होंने अपने हाथों में लोहे के पाइप और डंडे पकड़े हुए थे। उन्होंने घर के बाहर गली में आकर उन्हें गालियां देनी शुरू कर दी। इसी बीच उसका पति आकाश उन्हें लेने के लिए वहां आ गया, तो उक्त व्यक्ति और महिलाओं ने उनके साथ भी गाली-गलौज शुरू कर दी। उसके पति आकाश ने उनके गाली-गलौज का विरोध किया, तो मेजर सिंह ने उसके सामने अपने हाथ में पकड़े हुए लोहे के पाइप से उसके पति पर हमला कर जख्मी कर दिया। जख्मी आकाश को इलाज के लिए सिविल अस्पताल फेज-6 में भर्ती करवाया , जहां डॉक्टर ने उसके पति आकाश को गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया। रास्ते में आकाश की मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ पोस्टमार्टम के बाद सब को संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है।
Advertisement
Advertisement