मोटरसाइकिल पर राइड बुक करवा दफ्तर जा रहे युवक की हादसे में मौत
मोटरसाइकिल पर राइड बुक करवा दफ्तर जा रहे दो बाइक सवारों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल फेज-6 लाया गया। एक की गंभीर हालत के चलते उसे जीएमसीएच-32 रैफर किया गया लेकिन वहां से भी डॉक्टरों ने उसे पीजीआई रैफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय पंकज कन्नू के रूप में हुई है जो मूल रूप से जगती कॉलोनी, जम्मू का रहने वाला था। वहीं, घायल बाइक चालक की पहचान हरसमिंदर सिंह, निवासी कन्यावाली कला जिला श्री मुक्तसर साहिब के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर कार चालक बहादुर सिंह, निवासी सोहाना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
राधा कृष्ण कन्नू ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह सेंट्रल टूरिज्म से रिटायर्ड हैं। उनके चार बच्चे हैं। उनका बेटा पंकज तीन बहनों का इकलौता भाई था। वह वर्ष 2013 में मोहाली आया था और इंडस्ट्रियल एरिया फेज-8बी में डीएनए ग्रोथ कंपनी में नौकरी कर रहा था। 15 सितंबर को उसने सेक्टर-86 वुडलैंड हाइट्स अपने घर से मोटरसाइकिल राइड बुक की थी। वह पीछे बैठा था और बाइक हरसमिंदर सिंह चला रहा था। किसी अज्ञात कार चालक ने उन्हें वेव स्टेट सेक्टर-86 में अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों घायल हो गए।
कार चालक उन्हें अपनी कार में सिविल अस्पताल ले गया जहां पंकज की हालत गंभीर होने के चलते उसे जीएमसीएच-32 रैफर कर दिया। वहां डॉक्टरों ने उसकी जांच के बाद उसे पीजीआई रैफर कर दिया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पिता के बयान दर्ज करने उपरांत कार चालक बहादुर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।