मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मटौर में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत

गांव मटौर में नशे की ओवरडोज से 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान सोनू के रूप में हुई है। मृतक सोनू के परिवार ने आरोप लगाया कि दो युवक उसे काम (दिहाड़ी) पर लगाने के...
मोहाली के गांव मटौर में सोमवार को नशे की ओवरडोज से युवक की मौत पर शोकाकुल परिवार के सदस्य। इनसेट में मृतक सोनू का फाइल फोटो।
Advertisement
गांव मटौर में नशे की ओवरडोज से 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान सोनू के रूप में हुई है। मृतक सोनू के परिवार ने आरोप लगाया कि दो युवक उसे काम (दिहाड़ी) पर लगाने के बहाने घर से लेकर गए थे और दोपहर को नशे की हालत में उसे घर के बाहर छोड़कर चले गए। घर जाकर सोनू की तबीयत बिगड़ गई जिसे तुरंत सिविल अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसकी छुट्टी कर दी और परिवार वाले उसे दोबारा घर ले आए। लेकिन कुछ घंटे बाद उसकी दोबारा तबीयत बिगड़ी जिसके बाद उसके परिवार वाले उसे जीएमसीएच-32 चंडीगढ़ अस्पताल ले गए जहां रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। अस्पताल में बनी चौकी इंचार्ज ने इस मामले की सूचना मटौर थाना पुलिस को दी। पोस्टमार्टम करने उपरांत सोनू का शव संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है लेकिन परिवार का कहना है कि जब तक सोनू को नशा करवाने वाले दोनों आरोपी पकड़े नहीं जाते तब तक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
तीन महीने पहले सोनू के पिता की मौत हो गई थी। वह पांच भाई बहन हैं।
}परिवार के अनुसार सोनू की तबीयत खराब हुई थी । इसके बाद उसे सिविल अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी छुट्टी कर दी गई। लेकिन दोबारा तबीयत बिगड़ने से उसे चंडीगढ़ जीएमसीएच-32 अस्पताल लेकर गए थे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले की जांच कर रहे हैं।~
-अमनदीप कंबोज, एसएचओ थाना मटौर
Advertisement
Show comments