मोहाली के सिल्वी पार्क में 17 लाख की लागत से बनेगा योग शेड : मेयर जीती सिद्धू
मोहाली नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने आज फेज़-10 स्थित सिल्वी पार्क में योग शेड निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस परियोजना पर लगभग 17 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। मेयर जीती सिद्धू ने बताया कि कुछ...
मोहाली नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने आज फेज़-10 स्थित सिल्वी पार्क में योग शेड निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस परियोजना पर लगभग 17 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। मेयर जीती सिद्धू ने बताया कि कुछ समय पहले उन्होंने सिल्वी पार्क में एक कार्यक्रम आयोजित किया था, जहां स्थानीय निवासियों और वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी समस्याएं उनके सामने रखी थीं। इनमें मोटर लगाकर फव्वारा चालू करवाने, योगा शेड बनाने और पार्क में जगह-जगह डस्टबिन लगाने की मांग प्रमुख थी।
मेयर ने कहा कि निवासियों ने शिकायत की थी कि खराब मौसम में खुले स्थान पर योग करना संभव नहीं होता। इसी समस्या का समाधान करने के लिए यह योग शेड तैयार कराया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि फव्वारा भी जल्द ही चालू कर दिया जाएगा और डस्टबिन भी शीघ्र ही लगा दिए जाएंगे, जिनकी आपूर्ति हो चुकी है। उन्होंने बताया कि आगामी 15 दिन में योगा शेड का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इस अवसर पर पार्षद कमलप्रीत सिंह बनी, बला सिंह, जसविंदर शर्मा, सनी कांडा, कुलवंत सिंह, सुरजीत सिंह (योग इंचार्ज), दर्शन धालीवाल, रशपाल, बी.एस. चट्ठा, अजयब सिंह, निर्मल सिंह चहल, जसबीर सिंह सिद्धू, दिलजीत सिंह, अवतार सिंह, एस.एस. धनोआ, गुरविंदर सिंह धालीवाल, सुखबीर सिंह विरक, करनैल सिंह, धरम सिंह, जे.पी. ढोकी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।