आरडी बर्मन की जयंती पर सुरों की शानदार श्रद्धांजलि
मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र) :
संगीतमाला कल्चरल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा विख्यात संगीतकार एवं गायक आरडी बर्मन की 86वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक भव्य लाइव संगीत कार्यक्रम ‘ये शाम मस्तानी’ का आयोजन चंडीगढ़ में किया गया। सोसाइटी के चेयरमैन अरूप ठाकुर के नेतृत्व में आयोजित इस संगीतमय संध्या में शौकीन कलाकारों ने कराओके ट्रैक पर आरडी बर्मन के सदाबहार गीतों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को सुरमयी अनुभव कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में एंकर एवं गायिका गुलशन सोनी तथा रफ़ी नाइट्स के आयोजक बीडी शर्मा उपस्थित रहे। वहीं, विशेष अतिथि के तौर पर संगीत शिक्षिका एवं पेशेवर गायिका यशी शर्मा और प्रसिद्ध गायक टोनी बवा ने समारोह की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में 45 प्रसिद्ध गीतों की प्रस्तुति दी गई। गायक अरूप ठाकुर ने ‘मेरी भीगी भीगी सी’ गीत को बांग्ला भाषा में प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। गायिका यशी शर्मा और गायक कर्मवीर ने ‘वादा करो नहीं छोड़ोगे’ गीत में सुंदर संगत की। इस अवसर पर पेशेवर गायिका यशी शर्मा और प्रसिद्ध गायक टोनी बावा ने कहा कि बर्मन का संगीत भारतीय सिनेमा की आत्मा है।