मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भक्ति और अपनत्व का अद्भुत संगम: एफ़िनिटी ग्रीन, ज़ीरकपुर में माता की चौकी का भव्य आयोजन

चंडीगढ़ , 21 अप्रैल ग्रीन सोसाइटी की फिज़ाओं में शनिवार की शाम कुछ अलग ही जादू था। दीपों की सौम्य रोशनी, भजनों की गूंज और श्रद्धा में डूबे चेहरों ने माहौल को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया। AG-RWA (Affinity Green...
Advertisement

चंडीगढ़ , 21 अप्रैल

ग्रीन सोसाइटी की फिज़ाओं में शनिवार की शाम कुछ अलग ही जादू था। दीपों की सौम्य रोशनी, भजनों की गूंज और श्रद्धा में डूबे चेहरों ने माहौल को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया। AG-RWA (Affinity Green Residents Welfare Association) के सौजन्य से आयोजित "माता की चौकी" में सोसाइटी के निवासियों ने भक्ति और अपनत्व की मिसाल पेश की।

Advertisement

कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत दीप प्रज्वलन और मंगलाचरण से हुई। जैसे ही भजनों के स्वर फिज़ा में घुले, हर उम्र के श्रद्धालु माँ दुर्गा की भक्ति में खो गए। बच्चों की मासूम मुस्कानें, महिलाओं की रंग-बिरंगी साज-सज्जा और बुजुर्गों की श्रद्धा से झुकी हुई पलकों ने पूरे माहौल को एक आध्यात्मिक आभा से भर दिया।

भक्ति गीतों की लहरियों ने न सिर्फ वातावरण को पवित्र किया, बल्कि सोसाइटी के हर कोने में भाईचारे और प्रेम का संचार भी किया। माता के जयकारों के बीच लोग तालियों की गूंज के साथ आराधना में मग्न रहे। चौकी के समापन पर माँ को श्रद्धापूर्वक भोग अर्पित किया गया और फिर सभी श्रद्धालुओं में प्रेमपूर्वक प्रसाद वितरित किया गया।

AG-RWA के प्रयासों ने यह साबित कर दिया कि केवल ईंट-पत्थर से नहीं, बल्कि साझा संस्कारों और सांस्कृतिक आयोजनों से एक सोसाइटी "परिवार" बनती है। माता की चौकी न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान रही, बल्कि आपसी स्नेह, सहयोग और संस्कृति के ताने-बाने को और भी मजबूत करने का उत्सव बन गई।

Advertisement
Show comments