बेटी के साथ मार्केट में आई महिला की चेन झपटी
मोहाली, 20 मई (हप्र )
खरड़ गिल्को वेली में सोमवार रात 8 बजे मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया। युवक महिला की दो तोले सोने की चेन झपट कर फरार हो गए। स्नैचिंग की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इस मामले में पीड़ित महिला ने खरड़ सिटी थाने में मामले की शिकायत दे दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज हासिल कर स्नैचरों की तलाश शुरू कर दी है। हैरानी की बात यह है कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में सरेआम महिला की चेन झपट कर स्नैचर फरार हो गए लेकिन किसी ने उसे पकड़ने की कोशिश नहीं की जबकि महिला चिल्लाती रह गई।
पीड़ित महिला भारती के पति योगेशन ने बताया कि रात करीब 8 बजे उसकी पत्नी भारती व छोटी बेटी गिल्को वेली में बनी मार्केट में चश्मा ठीक करवाने के लिए गई थी। वहां पहले से एक युवक केसरी रंग का परना पहना हुये खड़ा था। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार वह हर आने जाने वाले को देख रहा था और सॉफ्ट टारगेट ढूंढ रहा था। भारती अपनी बेटी के साथ मार्केट आई। उसकी बेटी छोटी साइकिल चला रही थी जिसे भारती ने पीछे से पकड़ा हुआ था। भारती ने जैसे ही मोड़ काटा उसी दौरान वहां खड़े युवक ने पीछे से झप्पटा मारकर भारती के गले में डाली दो तोले सोने की चेन झपट ली। अचानक हुए हमले से भारती डर गई । चेन झपटने के बाद दोनों मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। बहरहाल, पुलिस को मामले की शिकायत दे दी है।