मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जीरकपुर रोड पर बाइक सवार डिलीवरी ब्वाॅय को ट्रक ने रौंदा

जीरकपुर में चंडीगढ़-अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट के सामने एक ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान इंदिरा कॉलोनी, मनीमाजरा, चंडीगढ़ निवासी 28 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है।...
Advertisement
जीरकपुर में चंडीगढ़-अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट के सामने एक ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान इंदिरा कॉलोनी, मनीमाजरा, चंडीगढ़ निवासी 28 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है। पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक के बड़े भाई बंटी राम ने बताया कि वह मजदूरी करता है। उसका छोटा भाई धर्मेंद्र कुमार जोमैटो में डिलीवरी बॉय का काम करता है। शिकायतकर्ता ने बताया कि आज वह अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल पर जीरकपुर आया था। इस दौरान उसका भाई उसे छोड़कर जीरकपुर ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट चला गया था। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसके भाई की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि उसके भाई का सिर ट्रक के पिछले टायरों के नीचे कुचल गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि शव को ले जाने के लिए जब एम्बूलेंस को बुलाया गया तो एम्बुलेंस चालक ने शव को नहीं उठाया। समाजसेवी सोनू सेठी ने बताया कि उसके बाद लोगों ने सेठी ढाबे की एम्बूलेंस को फोन किया तो वह शव को अस्पताल लेकर गई।

Advertisement
Advertisement
Show comments