मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बलटाना बाजार में बजरी से भरा ट्रक फंसा, लगा जाम

बलटाना बाजार में बजरी से भरा एक बड़ा ट्रक अचानक सड़क धंसने से मार्ग में जाम लग गया। जानकारी के मुताबिक ट्रक पलटते-पलटते बचा मगर राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। करीब चार घंटे तक ट्रक सड़क में धंसा रहा,...
Advertisement

बलटाना बाजार में बजरी से भरा एक बड़ा ट्रक अचानक सड़क धंसने से मार्ग में जाम लग गया। जानकारी के मुताबिक ट्रक पलटते-पलटते बचा मगर राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। करीब चार घंटे तक ट्रक सड़क में धंसा रहा, जिस कारण लंबा जाम लग गया और वाहन चालकों को घंटों जाम में फंसा रहना पड़ा। सूचना मिलते ही बलटाना पुलिस चौकी इंचार्ज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। ट्रक को बाहर निकालने के लिए तुरंत जेसीबी मशीन मंगवाई गई। करीब दो जेसीबी की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद ट्रक को बाहर निकाला जा सका। पुलिस और जेसीबी चालक लगातार चार घंटे तक लगे रहे, तब जाकर सड़क पर खड़ा ट्रक हटाया गया और यातायात सामान्य हो पाया।

Advertisement
Advertisement
Show comments