समावेशिता की ओर सशक्त कदम : PGGC-11 में ट्रांसजेंडर जागरूकता कार्यशाला, शैक्षणिक संस्थानों में बदलाव का संदेश
पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 11 (PGGC-11), चंडीगढ़ ने सोमवार को ट्रांसजेंडर समुदाय की समझ और समावेशिता को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया। समाज कल्याण विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में कॉलेज के संकाय सदस्यों और छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
कार्यशाला का संचालन कल्याण विभाग के परामर्शदाता श्री अमित ने किया, जिन्होंने लैंगिक विविधता, ट्रांसजेंडर और इंटरसेक्स समुदाय की पहचान, उनके अधिकारों और सामाजिक चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने समावेशी शैक्षणिक माहौल के निर्माण की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि सभी छात्रों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करना ही सच्ची शिक्षा का उद्देश्य है।
कॉलेज समिति कक्ष में आयोजित इस सत्र में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कई जिज्ञासु प्रश्न पूछे। श्री अमित ने न केवल उनके सभी सवालों के संतुलित उत्तर दिए, बल्कि ट्रांसजेंडर और इंटरसेक्स के बीच के अंतर को भी सरल भाषा में समझाया। उन्होंने उदाहरणों के माध्यम से यह स्पष्ट किया कि कैसे छोटे-छोटे कदम भी किसी व्यक्ति के आत्मसम्मान और स्वीकार्यता को मजबूत कर सकते हैं।
PGGC-11 में पहले से ही एक सक्रिय ट्रांसजेंडर सेल कार्यरत है, जिसमें एक नोडल अधिकारी और एक शिकायत अधिकारी शामिल हैं। कॉलेज ने ट्रांसजेंडर छात्रों के लिए विशेष सुविधाएं जैसे अलग शौचालय और छात्रावास भी उपलब्ध कराए हैं, जो संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।
कार्यशाला को बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। संकाय सदस्य न केवल विषय को लेकर अधिक जागरूक और संवेदनशील हुए, बल्कि उन्होंने परिसर में समावेशिता को लेकर अपनी भूमिका को भी गंभीरता से समझा। यह कार्यक्रम शैक्षणिक संस्थानों में ट्रांसजेंडर समुदाय को सम्मान, सुरक्षा और बराबरी दिलाने की दिशा में एक प्रभावी प्रयास बनकर उभरा।