Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

फिल्म प्रोड्यूसर धालीवाल के घर पर फायरिंग करने वाला एक शूटर गिरफ्तार

दूसरे शूटर की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी, रंगदारी के लिए की थी फायरिंग
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
मोहाली, 27 मई (हप्र)

पंजाबी फिल्म प्रोड्यूसर पुष्पिंदर सिंह धालीवाल उर्फ पिंकी धालीवाल के घर पर फायरिंग करने वाले दो शूटरों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीआईए टीम ने ट्रैप लगाकर आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शूटर की पहचान 21 वर्षीय अंकित राणा निवासी गांव उच्चा चंदना थाना छप्पर जिला यमुनानगर के रूप में हुई है। आरोपी अंकित राणा ने अपने साथी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। हालांकि उसका साथी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। शूटर अंकित राणा गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई व काला राणा गैंग का मेंबर है और उसने पिंकी धालीवाल के घर पर रंगदारी ना देने को लेकर फायरिंग की थी। आरोपी को यमुनानगर से गिरफ्तार किया गया है।

Advertisement

शूटर अंकित राणा ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने अपने दूसरे साथी के साथ मिलकर 15 मई को पहले दोपहर के समय बिलासपुर जिला यमुनानगर में फ्लाइंग कलर्स इंटरनेशनल सेंटर जहां बच्चों को आइलेट्स, पीटीई, स्पोकन, ऑरेन के कोर्स करवाए जाते हैं, उस कोचिंग सेंटर के अंदर घुसकर फायरिंग की थी। उनके खिलाफ थाना बिलासपुर यमुनानगर में बीएनएन की धारा 109(1), 3(5) व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। आरोपी 12वीं पास है और उसके खिलाफ थाना छप्पर में भी स्नैचिंग का एक मामला दर्ज है।

15 मई को चलाई थीं नौ गोलियां 

अंकित राणा ने 15 मई को अपने साथी के साथ मिलकर मोहाली के सेक्टर-71 में पुष्पिंदर धालीवाल उर्फ पिंकी धालीवाल की कोठी के गेट पर काला राणा लिखकर धमकी भरा पत्र चिपकाया और उसके बाद नौ गोलियां चलाई थीं। उनके खिलाफ थाना मटौर में बीएनएस की धारा 109, 125, 308(4), 351(4), 61(2) व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया था। यह मामला पिंकी धालीवाल के बेटे गुरकरन सिंह धालीवा के बयान पर दर्ज हुआ था। अपने बयान में उनका कहना था कि वह अपने परिवार के साथ कोठी में मौजूद थे। 15 मई की रात करीब 10 बजे उसके केयर टेकर अजय सिंह ने बताया कि दो अज्ञात युवक पैदल उसके घर के बाहर आए और उसके घर का नंबर पूछकर आगे चले गए। बाद में वह दोबारा आए और घर के गेट पर एक नोट चिपका दिया। नोट में काला राणा लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप लिखा था और जान से मारने की धमकी लिखी थी। बाद में दोनों यूपी नंबर बाइक पर आए और घर के बाहर आकर फायरिंग कर दी। उन्होंने कहा था कि पिंकी धालीवाल को पहले भी अलग-अलग गैंगस्टरों ने रंगदारी के लिए धमकियां दी हैं।

Advertisement
×