ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

दो ब्लॉक जोड़ने वाले कॉरिडोर में बनेगा शेड

श्रीमती अरुणा आसिफ अली महाविद्यालय में एलुमनाई मीटिंग
कालका के श्रीमती अरुणा आसिफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को कॉलेज एलुमनाई एसोसिशन मीटिंग में आयोजन अध्यक्ष विजय बंसल और कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर गीता सुखीजा व अन्य गणमान्य।- हप्र
Advertisement

श्रीमती अरुणा आसिफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कालका में कॉलेज एलुमनाई एसोसिशन मीटिंग का आयोजन एलुमनाई एसोसिएशन अध्यक्ष विजय बंसल एडवोकेट की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर गीता सुखीजा मुख्य अतिथि थीं। बंसल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर मीटिंग में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से कॉलेज के विकास एवं छात्रों की सुविधा के लिए अनेक काम करवाने का निर्णय लिया। इस अवसर पर बैठक में प्रोफेसर डॉक्टर वीरेंद्र अटवाल, रामचंद्र, डॉक्टर बिंदु, रविंद्र श्योरण, नीतू चौधरी, नवनीत नैंसी मौजूद रहे जबकि एलुमनाई एसोसिएशन के संजय बंसल, एसके थामा एडवोकेट, अरुण कोड़ा, जितेंद्र, शशि गुप्ता आदि अन्य लोग भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर 29 जुलाई को महान स्वतंत्रता सेनानी श्रीमती अरुणा आसिफ अली की पुण्यतिथि पर कॉलेज में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। बैठक में छात्रों की सुविधा के लिए कॉरिडोर पर शेड बनवाने का निर्णय लिया गया है और 8 नवंबर को अगली एलुमनाई मीटिंग होगी।

Advertisement
Advertisement