मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रुद्राक्ष कंपनी के मालिक पर नया मामला दर्ज

100 करोड़ से ज्यादा की ठगी का आरोप
Advertisement

मोहाली,17 जून (हप्र )करीब 500 लोगों से 100 करोड़ से ज्यादा की ठगी कर चुके फेज-1 स्थित रुद्राक्ष ग्रुप ओवरसीज सॉल्यूशंस कंपनी के मालिक राकेश रिखी के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी एक नया मामला दर्ज किया है। यह मामला देहरादून की निहारिका की शिकायत पर दर्ज किया गया है। कंपनी मालिक रिखी के साथ किरती राणा के खिलाफ भी तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी राकेश रिखी ने निहारिका से 8.19 लाख और उसके दोस्त अभिषेक घोष से 9.19 लाख रुपये लेकर उन्हें वीजा नहीं दिया। आरोपियों ने दोनों को कनाडा का वर्क वीजा देने के बहाने कुल 17.38 लाख रुपये ठग लिए। आरोपी राकेश रिखी पहले से ही जेल में बंद हैं। रुद्राक्ष ग्रुप ओवरसीज साल्यूशंस कंपनी लोगों को विदेश में वर्क परमिट दिलवाने और परमानेंट रेजिडेंट बनवाने के नाम पर 100 करोड़ से ज्यादा की ठगी कर चुका है। ठगे लोगों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। जैसे-जैसे लोगों को कंपनी की धोखाधड़ी का पता चल रहा है, लोग मोहाली पहुंच कर उनके साथ हुई ठगी की पुलिस को शिकायत दे रहे हैं। कंपनी ने किसी से दो लाख तो किसी से 33 लाख रुपये लिए हैं। यह कंपनी पंजाब, हरियाणा, उत्तर-प्रदेश, उत्तरांचल प्रदेश, महाराष्ट्र , दिल्ली और पश्चिम बंगाल के कई लोगों को ठगी का शिकार बना चुकी है। रुद्राक्ष कंपनी के खिलाफ पुलिस को अब तक 325 लिखित शिकायतें मिल चुकी हैं, इनमें नौ शिकायतें बाईनेम दर्ज हैं।

 

Advertisement

 

Advertisement