ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

टैगोर थियेटर में सजेगी सुरों की महफिल

चंडीगढ़, 10 अप्रैल (ट्रिन्यू) ट्राईसिटी की मनमोहक धुनों और उभरती संगीत प्रतिभाओं का एक शानदार संगम 19 अप्रैल को देखने को मिलेगा। स्वर संगम एंटरटेनर्स वेलफेयर सोसाइटी टैगोर थिएटर, सेक्टर 18, चंडीगढ़ में एक भव्य संगीतमय कार्यक्रम सुर सम्राट ऑफ़...
Advertisement

चंडीगढ़, 10 अप्रैल (ट्रिन्यू)

ट्राईसिटी की मनमोहक धुनों और उभरती संगीत प्रतिभाओं का एक शानदार संगम 19 अप्रैल को देखने को मिलेगा। स्वर संगम एंटरटेनर्स वेलफेयर सोसाइटी टैगोर थिएटर, सेक्टर 18, चंडीगढ़ में एक भव्य संगीतमय कार्यक्रम सुर सम्राट ऑफ़ ट्राईसिटी का आयोजन करने जा रही है।

Advertisement

यह कार्यक्रम क्षेत्र के प्रतिभाशाली कलाकारों को एक प्रतिष्ठित मंच प्रदान करेगा और ट्राईसिटी की समृद्ध संगीत विरासत का उत्सव मनाएगा। स्वर संगम के अध्यक्ष अमिताभ सेनगुप्ता, सचिव आशीष डे और सांस्कृतिक सचिव राजीव मेनन ने बताया कि स्थानीय कलात्मक प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होता रहना चहिये। उन्होंने कहा-यह कार्यक्रम हमारे क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक और कलात्मक प्रतिभाओं को पोषित करने और बढ़ावा देने के हमारे समर्पण का जीवंत प्रमाण है।

सुर सम्राट ऑफ़ ट्राईसिटी केवल एक संगीत कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह संगीत और ट्राईसिटी के जीवंत सांस्कृतिक परिदृश्य का एक भव्य उत्सव होगा। कार्यक्रम शाम 5 बजे शुरू होगा।

Advertisement