मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्रकृति के रंग-सुरों के संग सजी संगीतमय शाम

टैगोर थिएटर के मिनी ऑडिटोरियम में शनिवार को मूर्चना कल्चरल सोसाइटी की ओर से एक मनमोहक सांगीतिक संध्या का आयोजन हुआ। ‘प्रकृति के रंग-सुरों के संग’ शीर्षक कार्यक्रम में चंडीगढ़ और बाहर से आए 42 कलाकारों ने 7 से 77...
टैगोर थिएटर में प्रस्तुति देती गायिका। -हप्र
Advertisement

टैगोर थिएटर के मिनी ऑडिटोरियम में शनिवार को मूर्चना कल्चरल सोसाइटी की ओर से एक मनमोहक सांगीतिक संध्या का आयोजन हुआ। ‘प्रकृति के रंग-सुरों के संग’ शीर्षक कार्यक्रम में चंडीगढ़ और बाहर से आए 42 कलाकारों ने 7 से 77 वर्ष आयु वर्ग तक की भागीदारी से 21 प्रसिद्ध गीत प्रस्तुत किए। हुस्न पहाड़ों का, गोरी तेरे गांव बड़ा प्यारा, अजा सनम मधुर चांदनी में हम, देखो मौसम क्या बहार है जैसे गीतों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कई श्रोताओं ने गीतों की धुन पर थिरकते हुए आनंद लिया।

मुख्य अतिथि विक्रम सेठ, वाइस चेयरमैन चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी थे। विशेष अतिथियों में डॉ. एनआर मुंजाल, रविंद्र शर्मा, आरके गर्ग और किशोर शर्मा शामिल रहे। गैलरी में ब्रिगेडियर केशव चंद्र, केके शारदा, अशोक भंडारी, कपिल गोयल और निशांत श्रीवास्तव उपस्थित रहे। अध्यक्ष डॉ. वीपी नागपाल और महासचिव सुचेता ने आभार जताया। मंच संचालन जागृति ने किया, जबकि अरूप, तरसेम राज और विवेक नागपाल ने सहयोग दिया।

Advertisement

Advertisement