मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मोहाली में कूड़े के ढेर में लगी भीषण आग

मोहाली की बल्क मार्केट के नजदीक शनिवार सुबह करीब 9 बजे कूड़े के विशाल ढेर में आग लग गई, जिससे उठे जहरीले धुएं ने पूरे इलाके को चपेट में ले लिया। आस-पास के निवासियों का सांस लेना मुश्किल हो गया।...
मोहाली के फेज 11 में बल्क मार्केट के पास शनिवार को कूड़े में लगी आग बुझाने का प्रयास करते फायर फाइटर और चारों तरफ फैला धुआं। -निस
Advertisement
मोहाली की बल्क मार्केट के नजदीक शनिवार सुबह करीब 9 बजे कूड़े के विशाल ढेर में आग लग गई, जिससे उठे जहरीले धुएं ने पूरे इलाके को चपेट में ले लिया। आस-पास के निवासियों का सांस लेना मुश्किल हो गया। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में लगी रहीं, लेकिन लपटें लगातार उठती रहीं।स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह जगह लंबे समय से अवैध रूप से मलबा और कचरा फेंकने के लिए इस्तेमाल हो रही है। यहां पास की स्लम कॉलोनियों के गरीब परिवार रहते हैं। उनका कहना है कि कुछ समय पहले ही यहां कूड़ा फेंकना शुरू किया गया था और अब उसे जानबूझकर आग लगा दी गई है।

इलाके के निवासी नेमचंद ने कहा कि पहले यहां मलबा फेंका जाता था, लेकिन अब गड्ढे भरकर कचरा डालना शुरू कर दिया गया है। सुबह से आग लगी हुई है और सांस लेना मुश्किल हो गया है। एक अन्य निवासी धनंजय ने कहा कि यह सब मिलीभगत से हो रहा था और अब आग ने सारी हकीकत उजागर कर दी है।

Advertisement

फेज-10 के निवासी धीरज कुमार ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई नहीं की तो वे सोमवार से धरना शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि अब हम यहां कचरा नहीं फेंकने देंगे। जो भी ट्रक कचरा गिराते पकड़ा गया, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। विपक्षी पार्षद सरबजीत सिंह समाणा ने कहा कि म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन पूरी तरह नाकाम रही है। मेयर अपनी जिम्मेदारी निभाने में असफल रहे हैं, उन्हें तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। पार्षद रमनप्रीत कौर कुंबड़ा, गुरमीत कौर (फेज-1) और गुरप्रीत कौर (मटौर) ने भी निगम की कड़ी निंदा की। फायर अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के लिए अतिरिक्त स्टाफ और टैंकर बुलाए गए हैं। जांच की जा रही है कि आग लापरवाही से लगी या जानबूझकर लगाई गई।

 

 

Advertisement
Show comments