Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मोहाली में कूड़े के ढेर में लगी भीषण आग

मोहाली की बल्क मार्केट के नजदीक शनिवार सुबह करीब 9 बजे कूड़े के विशाल ढेर में आग लग गई, जिससे उठे जहरीले धुएं ने पूरे इलाके को चपेट में ले लिया। आस-पास के निवासियों का सांस लेना मुश्किल हो गया।...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मोहाली के फेज 11 में बल्क मार्केट के पास शनिवार को कूड़े में लगी आग बुझाने का प्रयास करते फायर फाइटर और चारों तरफ फैला धुआं। -निस
Advertisement
मोहाली की बल्क मार्केट के नजदीक शनिवार सुबह करीब 9 बजे कूड़े के विशाल ढेर में आग लग गई, जिससे उठे जहरीले धुएं ने पूरे इलाके को चपेट में ले लिया। आस-पास के निवासियों का सांस लेना मुश्किल हो गया। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में लगी रहीं, लेकिन लपटें लगातार उठती रहीं।स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह जगह लंबे समय से अवैध रूप से मलबा और कचरा फेंकने के लिए इस्तेमाल हो रही है। यहां पास की स्लम कॉलोनियों के गरीब परिवार रहते हैं। उनका कहना है कि कुछ समय पहले ही यहां कूड़ा फेंकना शुरू किया गया था और अब उसे जानबूझकर आग लगा दी गई है।

इलाके के निवासी नेमचंद ने कहा कि पहले यहां मलबा फेंका जाता था, लेकिन अब गड्ढे भरकर कचरा डालना शुरू कर दिया गया है। सुबह से आग लगी हुई है और सांस लेना मुश्किल हो गया है। एक अन्य निवासी धनंजय ने कहा कि यह सब मिलीभगत से हो रहा था और अब आग ने सारी हकीकत उजागर कर दी है।

Advertisement

फेज-10 के निवासी धीरज कुमार ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई नहीं की तो वे सोमवार से धरना शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि अब हम यहां कचरा नहीं फेंकने देंगे। जो भी ट्रक कचरा गिराते पकड़ा गया, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। विपक्षी पार्षद सरबजीत सिंह समाणा ने कहा कि म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन पूरी तरह नाकाम रही है। मेयर अपनी जिम्मेदारी निभाने में असफल रहे हैं, उन्हें तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। पार्षद रमनप्रीत कौर कुंबड़ा, गुरमीत कौर (फेज-1) और गुरप्रीत कौर (मटौर) ने भी निगम की कड़ी निंदा की। फायर अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के लिए अतिरिक्त स्टाफ और टैंकर बुलाए गए हैं। जांच की जा रही है कि आग लापरवाही से लगी या जानबूझकर लगाई गई।

Advertisement

Advertisement
×