सब्जी लेने बाजार गये व्यक्ति को ट्रक ने कुचला, मौत
पिंजौर बाजार में ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस को दी शिकायत में मृतक की पत्नी ने बताया कि उसका पति विजय सब्जी लेने बाजार गया था। वह सड़क पार कर रहा था...
Advertisement
पिंजौर बाजार में ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस को दी शिकायत में मृतक की पत्नी ने बताया कि उसका पति विजय सब्जी लेने बाजार गया था। वह सड़क पार कर रहा था कि एक ट्रक उसके ऊपर चढ़ गया। विजय को घायल हालत में एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे कालका रेफर कर दिया। वहां डॉक्टरों ने विजय को मृत घोषित कर दिया। महिला ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। उनके दो बच्चे हैं और उसका पति एक निजी फार्मा कंपनी में मशीन ऑपरेटर के तौर पर काम करता था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement
